भीलवाड़ा । जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के नानोदिया ग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निर्दयी मां द्वारा नवजात शिशु को सड़क किनारे झाड़ियों में छोड़ दिया गया, जहां जानवरों ने उसे नोच डाला। घटना की सूचना मिलते ही मांडल से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स गिरिराज पायक ने नवजात को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बनेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में वहां छोड़ा। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।













