Homeअजमेरप्रदेश के कई जिले टापू बने, फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन...

प्रदेश के कई जिले टापू बने, फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

*राजस्थान के 6 जिलों में आज अत्यन्त भारी वर्षा की चेतावनी जारी
*बीते 4 दिन में बारिश से हुए हादसों में 21 लोगों की मौत

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल|राजस्थान के 6 जिलों में आज अत्यन्त भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशन सिस्टम तेज होकर डिप्रेशन में बदल चुका है। इसका सबसे ज्यादा असर आज शुक्रवार को देखने को मिलेगा। इसके चलते प्रदेश जिलों में आज बारिश का अलर्ट है इनमें आईएमडी ने अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, टोंक और पाली में अत्यन्त भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रतापगढ़, बारां, चित्तौड़गढ़, झालवाड़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर और नागौर में अति भारी वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

 

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में मानसून सबसे ज्यादा एक्टिव स्थिति में है। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान पाली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, करौली, झालावाड़, बारां, चूरू, झुंझुनूं, दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। इस बीच तेज बारिश से जान-माल का भी नुकसान हो रहा है। बीते 4 दिन में बारिश से हुए हादसों में 21 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को कोटा में एक युवक नाले में बह गया। झालावाड़ जिले में कई गांव टापू बन गए हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES