सुनेल 21 सितंबर/स्मार्ट हलचल/सुनेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सालरी में सांसद कोष,विधायक कोष ,जिला परिषद व पंचायत समिति से स्वीकृत गांव से पाताखेड़ी देवनारायण मंदिर तक इंटरलॉकिंग सड़क व रामपुरिया गांव में स्कूल खेल मैदान की बाउंड्री व सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी प्रधान सीता कुमारी भील , पूर्व उप जिला प्रमुख भागचंद दांगी ,जनपद विमलेश कंवर मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह झाला ,अशोक दुबे,नंदलाल मीणा ,जिला परिषद सदस्य भगवान सिंह धाकड़ ,महामंत्री मांगीलाल गुर्जर,सरपंच जगदीश पाटीदार ग्राम विकास अधिकारी बल्लू सिंह गुर्जर, आई टी संयोजक रामबाबू दांगी आदि उपस्थित रहे।