Homeभीलवाड़ामारा नारायण थे भली करी अरे साढू के घर जन्म लिया- श्रवण...

मारा नारायण थे भली करी अरे साढू के घर जन्म लिया- श्रवण सेंदरी

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर तहसील क्षेत्र के खरेड़ गांव में इंदोका देवनारायण मंदिर प्रांगण में देवनारायण भगवान मंदिर पूर्णाहुति व गौशाला स्थापना की वर्षगांठ पर एक शाम श्री इंदोका देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार रात्रि को किया गया, इसमें भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुत किया दी, वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर रहे | श्री देव नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि देवनारायण भगवान के मंदिर पूर्णाहुति व गौशाला स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, भजन संध्या की शुरुआत जाने माने भजन गायक युवराज वैष्णव ने गणेश वंदना माने सुख दिज्यो महाराज गौरी का नन्दा .., गुरु वंदना वारी जाऊं जी बलिहारी जाऊ मारा सतगुरु आगण आया वारी जाऊं .. व मारो बेड़ों तो लगा दि ज्यों पार बजरंग बाला जी .. भजनों से की | इसके बाद बाल कलाकार हर्षित लोहार ने अब तो आजा रे नारायण थारो ले र गुड़लो .., प्यारों गणों लारे रे नारायण गूर्जर जाति रो सिणगार .. व नारायण थारा भोपा जी खेर मगवादु मोर को पंखों .. आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी | फिर श्रवण सेंदरी ने मारा नारायण थे भली करी अरे साढू के घर जन्म लिया .., साढू गुज़री ने केवे माला सेरी डुगरी थारों देव तो लायो दुध की चरी .., साढू गुज़री ने केवे माला सेरी डुगरी थारों देव तो लायो दुध की चरी .. व ठरको मारा देवधणी को ठरको .. आदि देवनारायण भगवान के भजनों की प्रस्तुति दी | इसके बाद बाल कलाकार छोटा राजू रावल ने मारा देवनारायण दरबार महिमा खरेड़ धरती जोर की .., खरेड की नगरी में बैठा सोवे नारायण मारा खरेड़ की नगरी में .. भजनों की प्रस्तुतियां दी | फिर अमित पांचाल ने अरे नारायण गढ़ सु उतरी गुजरी सोना रो कलशों ले रे .. की प्रस्तुति दी | बगड़ावत गायक अम्बालाल ने देवनारायण भगवान की महिमा का बखान किया | दिनेश सपेरा ने दो जिंदा सांपों के साथ नृत्य किया | नृत्यांगना आरोही राजस्थानी, शालू नागोरी, मुस्कान मेवाड़ी व शीतल ने अपने नृत्य से सबका मनमोहन लिया | कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कुमार शिव पिथास के द्वारा किया गया | भजन संध्या कार्यक्रम में राज्यमंत्री बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर मुख्य अतिथि बने | जिनका विभिन्न वर्गों के द्वारा सफा पहनकर स्वागत किया गया तथा रामेश्वर रवाना राजपूत द्वारा राज्य मंत्री गुर्जर का 51 फीट शाखा पहनकर स्वागत किया | इस दौरान पीसीसी मेंबर नीरज गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका, बनकाखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश गाड़री, बड़लियास सरपंच प्रकाश रेगर, बड़ला जीएसएस अध्यक्ष देवबक्ष जाट, बड़ला पुर्व सरपंच ज्वाला सिंह, रामचंद्र जाट, भगवती लाल गुर्जर, गणेश जाट, भैरु सिंह, पप्पू जाट आदि का माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया, जिस दौरान शंभू सिंह, श्यामलाल गाड़री, सतु रावणा राजपूत, मुकेश रावणा राजपूत, सांवरमल गाड़री,देवकिशन रावणा राजपूत आदि कई मौजूद रहे ||

RELATED ARTICLES
- Advertisment -