Homeराज्यउत्तर प्रदेशमार्क जुकरबर्ग के विवादित पोस्ट पर कार्रवाई की मांग,Mark Zuckerberg's controversial posts

मार्क जुकरबर्ग के विवादित पोस्ट पर कार्रवाई की मांग,Mark Zuckerberg’s controversial posts

Mark Zuckerberg’s controversial posts

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग द्वारा सोशल साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किए गए विवादित पोस्टों के संबंध में कार्यवाही हेतु पुलिस कमिश्नर लखनऊ तथा इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र भेजा है।

उन्होंने कहा है कि जुकरबर्ग ने इन पोस्ट में कौआई के कोओआलू रैंच में दुनिया में उच्चतम गुणवत्ता वाला बीफ बनाए जाने हेतु वाग्यु और अंगस प्रजाति के गाय पालने और उन्हे बियर देने जैसी बातें कही हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में गायों के प्रति असीम धार्मिक आस्था है. अतः ये टिप्पणियां भारत देश की धार्मिक भावनाओं को पूरी तरह आहत और उद्वेलित करने के लिए सक्षम और समर्थ है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि संभव है जुकरबर्ग भारत की इन भावनाओं से परिचित न हो लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम के पोस्टों के नियंत्रण के लिए इन कंपनियों द्वारा नियुक्त अधिकारियों को यह बात अच्छी तरह पता होगा।

इसके बाद भी इस प्रकार की पोस्टों का आना और लगातार भारत में प्रदर्शित होना घोर आपत्तिजनक है.
अतः उन्होंने एफआईआर दर्ज करने तथा इन पोस्टों को तत्काल भारत में डिलीट कराए जाने की मांग की है. साथ ही भविष्य में इस प्रकार के पोस्टों के प्रति अत्यधिक सतर्क रहने तथा इनके संबंध में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराने की भी मांग की है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES