सुनेल 7 अगस्त।
स्मार्ट हलचल|भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजार सज गए हैं। महिलाओं ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है। बाजारों में भीड़ जुटने से कारोबारी भी खुश हैं। राखी की खरीदारी के साथ-साथ कपड़े और स्वर्ण आभूषणों की दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। बाजार में दो सौ रुपये तक की आकर्षक राखियां मौजूद हैं। इनमें रेशम के धागे की विशेष नक्काशी कर रखी है। सुनेल में गुरुवार को बाजारों में राखी के त्यौहार की खरीदारी को लेकर खासी भीड़ देखने को मिली। राखी विक्रेता श्याम गुप्ता ने बताया कि इस सीजन में राखी की वेराइटी में स्टोन राखी, चूड़ा राखी, मेटल राखी,चंदन राखी, मौली राखी, लाइट राखी, टेडी बियर राखी ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं वहीं बच्चों के लिए लाइट वाली राखी , छोटा भीम, डोरिमॉन,बेन 10 ज्यादा पसंद कर रहे हैं वहीं लेडीज में चूड़ा राखी की ज्यादा बिक्री हो रही है।
ट्रैफिक की नही है व्यवस्था-
रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में दुकान में सजने के साथ ही भीड़ जुटने लगी है लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से बाजारों में बड़े वाहन प्रवेश कर रहे हैं जिससे लोगों एवं महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही बस स्टैंड चौराहा व पिड़ावा मार्ग पर भी बार बार जाम लग जाता है।