(रमेश चंद्र डाड)
आकोला|स्मार्ट हलचल|कस्बे में बारिश की कामना को लेकर बाजार बंद रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण खड़ी फसले सूखने के कगार पर आ गई है । जिससे ग्रामीण चिंतित हो गए। इस दिन ग्रामीण स्वेच्छा से गांव की सभी दुकानें बंद कर होलीरड़ा तालाब के निकट स्थित आडा गेला भैरुनाथ मंदिर पर इकट्ठा हुए। पौराणिक मान्यता है की यदि क्षेत्र में बारिश नहीं होती है तो ग्रामीण स्वेच्छा से बाजार बंद कर ढोल नगाड़ों के साथ इकट्ठा होकर आडा गैला भैरूनाथ मंदिर पहुंचते हैं। और ग्रामीण भैरुनाथ से बारिश की कामना करते हैं। और भैरुनाथ ग्रामीणों की कामना पूरी करते हैं। यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है।