आसींद l आसींद थाना पुलिस ने दो वर्षों से मारपीट के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी को आज धर लिया l थाना अधिकारी महेंद्र सिंह में बताया शंभूलाल पिता भोजाराम गुर्जर निवासी जामरा का बाडिया के ख़िलाफ़ दो वर्ष पूर्व थाने में मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ था आरोपी दो वर्षों से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया l