भीलवाड़ा । शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में अफीम के पट्टे और जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा और मारपीट हुई थी जिसमे एक जने की मौत गई थी । इस मामले में पुलिस ने आरोपित शिवराज गुर्जर निवासी दलपुरा थाना शक्करगढ़ और सीताराम गुर्जर निवासी दलपुरा को गिरफ्तार किया है । थानाप्रभारी हेमराज ने बताया की प्रार्थी लाखाराम ने 15 मार्च को पर्चा बयान देकर बताया की 13 मार्च को दलपुरा में अफीम के पट्टे और जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा और मारपीट हो गई थी । जिसमे लाखाराम के पुत्र 30 वर्षीय रामवतार की उदयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी । उक्त मामले को दर्ज कर एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन और जहाजपुर वृताधिकारी नरेंद्र शर्मा के सुपरविजन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की ओर डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया ।