भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस ने मारपीट व लूट की वारदात करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है । जो सदर थाने मे पिछले 8 माह से अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले मे भी वांछित था । आरोपित ने कोटडी जिला शाहपुरा की आनन्दा होटल मे भी तोडफोड व मारपीट की घटना को अंजाम दिया था । साथ ही पुलिस थाना बिगोद भीलवाडा मे अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना में वांछित था । एसपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिले मे आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व श्याम सुन्दर वृत्ताधिकारी वृत्त सदर के निकटतम सुपरविजन मे थाना अधिकारी उगमाराम थाना सदर भीलवाडा के नेतृत्व मे टीम गठित की गई टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपित कुन्दन जाट पिता सम्पत जाट उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 10 माताजी का खेडा सुवाणा थाना सदर भीलवाडा को गिरफ्तार कर लिया । दिनांक 28 अक्टूबर को प्रार्थी मोहम्मद निसार पिता मोहम्मद ईस्माइल अंसारी निवासी आकरियो का चौक बेगु जिला चित्तोडगढ ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और बताया की 27.10.2024 को रात समय करीब 10ः45 पीएम पर भीलवाडा से अपनी कार से अपने परिजनो के साथ बेगु जा रहा था, ईरास गांव मेन रोड भीलवाडा पर सामान खरिदने के लिये उतरे तभी वहॉ पर उपस्थित 03-04 व्यक्तियो ने मेरे साथ गाली गलौच कर मारपीट कर छीना झपटी करना शुरु कर दिया तथा मेरी जेब से 12200 रु लुट लिये तथा चेन लुटने का प्रयास किया। उक्त रिर्पोट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की । थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम ने लुट की घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुॅच कर प्रार्थी एवं परिवारजन से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुये लुट की घटना कारित करने वाले आरोपित हिस्ट्रीशीटर कुंदन को गिरफ्तार कर लिया । टीम में सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद मीणा, हैड कांस्टेबल रोहिताश , कोंस्टेनॉल दिनेश कुमार, गजराज , सचदेव, विनोद कुमार,
हेमराज जाट, अनिल शामिल थे