कोटड़ी । कोटडी थाना क्षेत्र के नंदराय कस्बे में शुक्रवार सुबह रैगर समाज के लोगो ने दीपक रैगर के साथ मारपीट करने वाले दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाजार बंद करवाकर कस्बे के बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान सर्व समाज ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। सर्व समाज के लोगो ने बताया कि समय रहते पुलिस प्रशासन दोषी व्यक्तियों को मामूली धारा में गिरफ्तार कर के उन्हे छोड़ दिया गया था। जिसके बाद दोबारा दीपक के साथ मारपीट हुई ।जिसके चलते यह हालात पैदा हुए। प्रदर्शनकारी ग्रामीण मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने पर अड़े हुए हैं। रतन लाल रेगर ने बताया कि 9 सितंबर को दीपक रेगर के साथ पीलिया की झुपड़िया के चार पांच युवकों ने मारपीट की । इसको लेकर दीपक के परिजन कोटड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । पुलिस प्रशासन ने इस मामले गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण 18 सितंबर को उन्ही युवकों ने कोठारी नदी पुलिया पर रोककर मारपीट की जिसके कारण दीपक कुमार गंभीर घायल हो गया । दीपक को घायल अवस्था में निजी साधन से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया । जहा दीपक हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रैफर किया गया ।