मुकेश खटीक
मंगरोप।गत 10 अक्टूबर कों बड़लियास थाना क्षेत्र के दो युवकों के साथ मंगरोप थाना क्षेत्र के रूपालिया गांव में कुछ युवकों द्वारा मारपीट कि गई।आरोपियों के खिलाफ 10 दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई पुलिस के कार्य शैली से खफा कालियास गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं थाने पर पहुंचे।आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर सोमवार कों थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।थाने पर प्रदर्शन के बाद थाना पुलिस से नाराज ग्रामीण सोमवार कों जिलाअधीक्षक कों रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।पीड़ित कैलाश गुर्जर ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह विगत 11 अक्टूबर को रात्रि के करीब 1 बजे वह एवं उसके तीन दोस्त दो मोटरसाईकिल से रतनपुरा गांव से भजनसंध्या सुनकर वापस गांव लौट थे।रूपालिया व कालियास के बीच मे घात लगाए बैठे महावीर पुत्र देवी दास वैष्णव,विष्णु कुमार पुत्र देवी लाल वैष्णव,विनोद कुमार पुत्र उदय लाल जाट,राजू लाल पुत्र नन्दा बलाई निवासी कोजुन्दा,रामप्रसाद वैष्णव निवासी सेमलिया,राधेश्याम जाट निवासी दलेल सिंह जी का खेड़ा,मुकेश पुत्र मगनीराम गुर्जर निवासी-कालियास व 5 अन्य व्यक्ति जो कि लूट की नियत से रास्ते में छिपकर बैठे थे उनके साथ 2 अन्य व्यक्ति रोड़ पर खडे थे।जिन्होंने मेरी मोटरसाईकिल को रोककर धारदार हथियारों व लाठी,डंडो से मेरे व साथी सुरेश गुर्जर के साथ ताबड़तोड़ मारपीट करते हुए हमारे हाथ पैर तोड़ दिए।परिजनों ने उसी समय भीलवाड़ा स्थित पोरवाल केशव अस्पताल में भर्ती करवाया।जहां से रविवार शाम कों ही अस्पताल प्रबंधन ने छुट्टी दी है अभी दोनों घायलों का घर पर इलाज जारी है।ग्रामीणों का मंगरोप थाना पुलिस पर आरोप है कि थाने में नामजद रिपोर्ट देने के बावजूद आरोपियों पर अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है सभी आरोपी गांव में आराम से घूम रहे हैं।ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है।