Homeभीलवाड़ाप्रजापति समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 जून को,51 जोड़े बनेंगे...

प्रजापति समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 जून को,51 जोड़े बनेंगे हमसफर।

19 को होगी बैठक आयोजित।

किशन वैष्णव

स्मार्ट हलचल ,शाहपुरा|प्रजापत समाज समस्त चोखला का तृतीय सामुहिक विवाह समेलन धानेश्वर में 12 जुन को आयोजित होगा।विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर 19 मार्च रविवार को श्री श्रीयादें मन्दिर धानेश्वर में बैठक आयोजित होगी। निशुल्क तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन धानेश्वर कमेटी के संरक्षक सुखदेव प्रजापति कनेछन कला व मंदिर संरक्षक कन्हैयालाल प्रजापति ईटडिया एवं मंदिर अध्यक्ष घीसा लाल प्रजापति सांगरिया के निर्देशानुसार विवाह समिति के अध्यक्ष रतन लाल प्रजापति गुड्डा कला ने समिति के सभी पदाधिकारियों से चर्चा और विवाह सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी। पंजीकरण समिति मे शुल्क 21रुपए 1रुपया श्रीफल की रसीद प्राप्त कर पंजीयन होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -