Homeराजस्थानकोटा-बूंदीश्री श्याम महोत्सव में 05 बेटियां बंधेगी परिणयसूत्र में

श्री श्याम महोत्सव में 05 बेटियां बंधेगी परिणयसूत्र में

जरूरतमंद 05 बेटियों का निशुल्क विवाह 14 दिसम्बर को

—श्री श्याम महोत्सव : गीता भवन में सम्पन्न होगा सामूहिक कन्या विवाह,दिल्ली से देवांशी सौलंकी बहायेगी भजनो की सरिता
—निशुल्क कन्या विवाह 14 दिसम्बर को,15 को भव्य श्याम निशान यात्रा

कोटा।स्मार्ट हलचल/श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत 14 दिसंबर को गीता भवन में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में पांच जरूरतमंद बेटियों का विवाह नि:शुल्क संपन्न होगा। 15 दिसम्बर को खाटू श्याम जी कि विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। शनिवार को मंगलेश्वरी मठ के मंहत एवं आन्नद धाम पीठाधीश्वर रंजीतानंद महाराज ने पोस्टर का विमोचन किया। और इस प्रकार के आयोजन के लिए कहा कि यह पहल समाज में समरसता और सहयोग की मिसाल पेश करेगी।

इस प्रकार होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत 14 दिसंबर को दोपहर 12:15 बजे कन्या विवाह सभी रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हुए सम्पन्न होगा।इसके बाद, रात्रि 8:15 बजे श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा,कार्यक्रम में दिल्ली से प्रसिद्ध भजन गायिका देवांशी सौलंकी अपनी प्रस्तुति से भक्तों को भक्ति रस से सराबोर करेंगी

श्याम निशान यात्रा 15 दिसंबर को
महोत्सव के अगले दिन, 15 दिसंबर को भव्य श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भक्तगण बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। अभिषेक शर्मा ने बताया कि 15 दिसंबर 2024 को प्रात: 8 बजे से बजे श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की विशाल निशान यात्रा रामपुरा महारानी स्कूल से आरंभ होकर अग्रसेन बाजार,सब्जी मंडी,गांधी जी की पुल,कैथूनी पोल,सूरज पोल,गुमानपुरा मावा मंडी,वल्लभनगर चौराहा,टिलेश्वर चौराहा,सीएडी सर्कल
दादाबाड़ी चौराहा,दादाबाड़ी छोटा चौराहा होती हुई रामधाम आश्रम पहुंचेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES