इंटरनेट पर सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हमेशा कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए पहले से कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. इसमें कुछ नजारे होश उड़ा देने वाले होते हैं तो कुछ बहुत ही मजेदार होते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर एक टीचर ने फीस ना भरने पर स्टूडेंट से ही शादी कर ली. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि इंडिया डॉट कॉम नहीं करता है. हो सकता है कि ये किसी प्रैंक का हिस्सा भर ही हो. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
छात्रा से ही कर लिया विवाह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ शख्स लड़की के साथ खड़ा है. लड़की स्कूल ड्रेस में नजर आ रही है. उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ है. साथ ही लड़की और अधेड़ शख्स के गले में जयमाला भी नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स खुद बताता नजर आ रहा है कि लड़की कोचिंग की फीस नहीं भर पाई इसलिए उसने उससे शादी रचा ली. वो कहता दिख रहा है, “मैं इसे पढ़ाता था इस पर फीस ज्यादा हो गई थी. करीब 10 हजार रुपये की फीस इस पर हो गई थी इसलिए बदले में शादी कर ली.”
दूसरी ओर लड़की चुपचाप खड़ी रहती है. फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ वो वो किसी को भी शॉक्ड कर देगा. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे iwriterwhatyoufeel नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज पड़ चुके हैं और साथ ही नेटिजन्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वायरल वीडियो के टीचर और स्टूडेंट, कई और वीडियो में अलग-अलग किरदार में दिख रहे हैं। किसी वीडियो में लड़की रिक्शे वाले से शादी करती दिख रही तो किसी में पड़ोसी से। वहीं टीचर भी किसी वीडियो में पुलिस वाला बना है तो कभी कुछ और। यानी कि ये साफ हुआ कि ये वीडियो एक वीडियो क्रिएटर ने मनोरंजन के लिए बनाया है।
पड़ताल में क्या निकला?
फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो असली नहीं है, बल्कि एक वीडियो क्रिएटर ने मनोरंजन के लिए बनाया है।
appanmaithili01 नाम का ये यूजर एक वीडियो क्रिएटर है और इसके 1 लाख 29 हजार फॉलोवर हैं। हमने यहां देखा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसके आगे के दो और पार्ट यहां अपलोड किए गए हैं। वीडियो के अगले पार्ट में स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर छात्रा बनी लड़की वीडियो में कहती है, “दोस्तों खुशखबरी है… खुशखबरी है… मैं बहुत गरीब थी और मैं पढ़ नहीं पा रही थी और फीस भी नहीं दे पा रही थी। ये मेरा मास्टर है और मैं पहले पढ़ती थी… अब तो मैं शादी करली… और ऐसा गरीब आप लोग भी है… नहीं पढ़ पा रहे, फीस नहीं दे पा रहे हैं तो ये कॉलेज का मास्टर है। तो आप लोग आइये फ्री में ये पढ़ाएंगे और इनसे शादी करिए।”ये वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट (appanmaithili01) पर मिली। इसे यहां 27 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया था


