कम उम्र में करा दी शादी अब ससुराल पक्ष करता है दहेज प्रताड़ना,बोले दहेज की मांग पूरी करो नही तो करेंगे दूसरी शादी।
किशन वैष्णव
स्मार्ट हलचल,शाहपुरा|नाबालिग अवस्था में ही परिजनों ने शादी करवा कर पति के साथ भेज दिया फिर कुछ दिनो बाद ससुराल जाने लगी और 2 महीने बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज के 8 लाख रूपयो की मांग को लेकर शराब के नशे में मारपीट धक्का मुक्की करने लगा और जेवरात खुलवा कर घर से बेदखल कर दिया।मामले को लेकर पीड़िता बहू ने शाहपुरा न्यायलय में न्याय की गुहार लगाते हुए इस्तगासा पेश कर थाने में मामला दर्ज करवाया है।जानकारी के अनुसार मुंहला निवासी पूजा कुमारी पुत्री सोजीराम गुर्जर की शादी बचपन में ही नाबालिग अवस्था में ही पीली का झुपडा रोपा निवासी राजाराम गुर्जर पुत्र रामलाल गुर्जर के यहां करवा दिया था।
परिवादिया के माता पिता ने परिवादिया को विवाह के समय बढचढ करके सम्पुर्ण घरेलु सामान व जर जैवरात बनाकर विदा किया था परिवादिया की समाज मे गोना प्रथा होने के पश्चात पुन: सम्पुर्ण घरेलु सामान व जर जैवरात बनाकर ससुराल भेज दिया तब से परिवादिया अपने पति राजाराम के साथ ग्राम पीली का झुपडा मे रहकर के अपने दाम्पत्य जीवन का निर्वहन कर रही थी और पति के साथ रह रही थी ससुराल पक्ष ने परिवादिया को शुरु के दो माह तक तो अच्छा रखा और दो माह के पश्चात बहु के माता पिता द्वारा ससुराल पक्ष की हैसियत के अनुसार दहेज नहीं देने का उलाहना देने लगे और आये दिन दहेज की मांग करने लगे तथा पीहर पक्ष के लिए खरी खोटी कहकर लज्जित करने लगे तथा 8 लाख रुपए अपने पीहर से लेकर आ तभी तुझे यहां रखेंगे अन्यथा हम पैसे वाली लडकी के साथ विवाह कर देंगे।ससुराल पक्ष पर शराब पीकर मारपीट करने तथा घर से धक्का मारकर बाहर निकालने का आरोप लगाया है
लड़की अपने गृहस्थी नही बिगाडना चाहती थी, इसलिये ससुराल पक्ष के ताने सहन करती रही लेकिन 15 अक्टूबर को ससुराल पक्ष ने बहु को खाने के लिये भोजन नही दिया और मारपीट करके पीहर द्वारा दिये गये सम्पूर्ण दहेज अपने कब्जे मे लेकर पहने हुए सम्पुर्ण जर जैवरात को खुलवाकर मात्र पहने हुए कपडे मे घर से बाहर निकाल दिया तब परिवादिया ने अभियुक्तगणों से अपने माता पिता द्वारा दहेज एंव गौना के समय दिये गये सम्पुर्ण स्त्रीधन को पुन लौटाने की मांग की लेकिन अभियुक्तगणों ने मना कर दिया। तब परिवादिया येन केन प्रकारण अपने माता पिता के यहा ग्राम मुंहला आई तब से परिवादिया अपने माता पिता के पास निवास कर रही है।
ससुराल पक्ष द्वारा परिवादिया के परिजनों को फोन पर धमकिया दे रहे है कि या तो परिवादिया को हमारे यहा भेजे हम परिवादिया को बेचकर के हमारी दहेज की मांग पूरी करेंगे, अन्यथा हम पैसे वाली लडकी से विवाह कर रहे है तब प्रार्थिया का भाई अपने परिजनों के साथ बहन के ससुराल पक्ष को समझाने के लिए गया कि मेरी बहन को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रुप से परेशान मत करो लेकिन अभियुक्तगणों ने परिवादिया के भाई एंव परिजनों की नही मानी और दहेज की मांग पूरी करने पर ही मैं परिवादिया को अपने साथ रखने की जिद करने लगे अन्यथा पांच दिन के अन्दर अन्दर दूसरी लड़की से विवाह करने को कहा मामले से परेशान होकर परिवादियां ने उक्त मामले की शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दी लेकिन कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के समक्ष रजिस्टर्ड डाक से रिपोर्ट प्रेषित की गई उसके बावजूद भी आज दिन तक पुलिस थाना शाहपुरा द्वारा अभियुक्तगणो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही किये जाने के कारण कोर्ट में न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त मामले में ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना व मारपीट का आरोप लगाते हुए इस्तगासा पेश करवाकर मामला दर्ज करवाया और बताया की परिवादिया के विवाह के समय एंव गोना के समय दिये गये सम्पुर्ण स्त्रीधन बरामद किए जाए व अभियुक्तगण राजाराम पुत्र रामलाल,रामलाल पिता उदा गुर्जर, मन्ना लाल पिता उदा गुर्जर हीरा पत्नी रामलाल गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही कर अनुसंधान किया जा रहा है मामले की जांच थानाधिकारी राजकुमार नायक कर रहे हैं।