बाद पोस्टमार्टम व पंचनामा कार्यवाही मृतका की लाश उसके पिता बलवीर सिंह को सुपुर्द की गयी।
स्मार्ट हलचल।वैर पीहर में रह रही विवाहिता का शव जंगल में लटका मिला। पेड़ पर स्टॉल से फंदा लगा हुआ था, जबकि महिला के पैर घुटनों के बल जमीन से टिके हुए थे। FSL और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। थाना अधिकारी नरेंद्र राजावत ने बताया कि सुवह 8:00 बजे सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रायपुर व भोडा गांव के बीच हार में आम के पेड़ पर एक अज्ञात महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली थी। उक्त मृतका श्रीमती रामा पत्नी सोहन सिंह पुत्री बलवीर जाति जाटव निवासी मूडिया ललिता पुलिस थाना हलैना हाल खैरोरा पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर के पिता बलवीर द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर मर्ग सं. 03/2025 धारा 194 बी.एन.एस.एस. में दर्ज कर मृतका श्रीमती रामा का उप जिला स्वास्थ्य केन्द्र वैर पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। बाद पोस्टमार्टम व पंचनामा कार्यवाही मृतका की लाश उसके पिता बलवीर सिंह को सुपुर्द की गयी। मृतका श्रीमती रामा की लाश का उसके ससुराल गांव ललिता मूडिया थाना हलैना में अंतिम संस्कार किया जा चुका है। मर्ग में अनुसंधान जारी है।