फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव:पिता ने पति पर लगाया मारकर लटकाने का आरोप, छह साल पहले हुई थी शादी
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के झिंझवा गांव में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला है। घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए। पिता ने बेटी की हत्या कर शव लटकाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार राजनगर खेडाघाटी नया गांव उदयपुर निवासी शंकर पुत्र नाना खराड़ी ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी प्रियंका उर्फ संगीता की शादी 6 साल पहले गोपाल पुत्र नाथाजी कलासुआ निवासी झिंझवा बिछीवाड़ा के साथ करवाई थी। शादी के बाद आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकियां देता था। पति ने हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया, जिससे आत्महत्या दिखाई दे। पिता शंकर ने बताया कि उसकी बेटी को मारा गया है। इस वजह से उसके शरीर पर कई जगह चोंट लगी है। पिता ने ये भी बताया की 12 अप्रैल को बेटी के ससुराल गया था। उस दिन भी उसे घर में बंद कर मारपीट की गई थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।