जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला मुख्यालय पर वीरगति स्मारक के नवनिर्माण कार्य का किया अवलोकन
बजरंग आचार्य
चूरू, । स्मार्ट हलचल /जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर वीरगति स्मारक के नवनिर्माण कार्य का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस अवसर पर सुराणा ने कहा कि वीरगति स्मारक हमारे शौर्य और गौरव का प्रतीक है। स्मारक का नवनिर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा हो तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।
उन्होंने कहा कि हमारे वीरों के सम्मान के प्रतीक वीरगति स्मारक से आत्मीय जुड़ाव रहता है। इसलिए सभी व्यवस्थाओं को बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित करें।
उन्होंने वीरगति स्मारक के निर्माण कार्य, चरणबद्ध ढंग से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए भविष्य में किए जा सकने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा की।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।