दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ सम्पन, नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा सभी लोगों को साथ लेकर चलूँगा, समाज हित में करेगे कार्य
(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|मरुधरा माहेश्वरी संस्थान भीलवाड़ा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आजाद नगर माहेश्वरी भवन में सम्पन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के चुनाव कराये गए चुनाव अधिकारी राजेंद्र दम्माणी, महेश जाजू ने सर्व सम्मती से चुनाव कराये। दिनेश राठी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। राठी ने अपनी कार्यकारणी में नारायण बाहेती को महासचिव पद पर नियुक्त किया, नये अध्यक्ष का सभी सदस्यों ने स्वागत किया, अध्यक्ष राठी ने कहा समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलूँगा जो समाज हित में कार्य होंगे उनको ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास करूँगा। वर्तमान अध्यक्ष शान्ति प्रकाश मोहता ने नये अध्यक्ष दिनेश राठी को कार्यभार सोपा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समाज में उच्चतम अंक लाने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राधा किशन सोमानी, राधेश्याम सोमानी, दामोदर सिंगी, शान्ति प्रकाश मोहता, राजेश बाहेती, राजेश बिहानी, महादेव बाहेती, विनय मूंदड़ा, हर्ष राठी सहित कई सदस्य उपस्थित थे। अंत में महासचिव नारायण बाहेती ने सभी का आभार व्यक्त किया।


