(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र में स्थित पंचमुखी मुक्तिधाम के प्राचीन मसानिया भैरुनाथ मंदिर में भगवान को सवा किलो अखरोट समेत सुखे मेवों का चोला धारण करवाया गया। मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी व पुजारी संतोष कुमार खटीक ने चोला चढऩे के बाद पूजा अर्चना कर आरती की और भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया।