Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशडीआरएम संग महाप्रबन्धक ने किया गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-मशरख-छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण...

डीआरएम संग महाप्रबन्धक ने किया गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-मशरख-छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण ! 

डीआरएम संग महाप्रबन्धक ने किया गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-मशरख-छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण !

शीतल निर्भीक

स्मार्ट हलचल,वाराणसी।पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण आज बुधवार को गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-मशरख-छपरा ग्रामीण रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान  उन्होंने ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी किया।

महाप्रबंधक ने अपने निरीक्षण के क्रम में गोरखपुर से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए थावे स्टेशन पहुँचे। थावे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्यों का स्थलीय  निरीक्षण किया। अमृत भारत योजना के अंतर्गत उन्होंने थावे  स्टेशन के भवन सुधार,सर्कुलेटिंग एरिया के सुन्दरीकरण,यात्री आरक्षण भवन के सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और सभी कार्य समय सीमा में मानक के अनुरूप गुडवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश  भी दिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के सामने की सड़क का चौड़ीकरण करने, पार्किंग स्थल को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर-थावे  रेल खण्ड के रेल पथ की डीप स्क्रीनिंग के साथ ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन के एलाइनमेंट की जाँच की और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। तदुपरान्त महाप्रबंधक पुश ट्रॉली से यार्ड में पॉइंट नंबर 211-B का  गहन निरीक्षण किया और निरीक्षण मापन सही पाकर संतुष्ट प्रकट किए।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय,मुख्य यात्री यातायात प्रबन्धक  आलोक कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन)  राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 सत्यम सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर-2 यशवीर सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा  अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला,वरिष्ठ मंडल यान्त्रिक इंजीनियर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव  एवं  वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि महाप्रबंधक अपने स्पेशल यान से निरीक्षण करते हुए मसरख के लिए रवाना हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -