(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र में 28 नवंबर की रात करीब 2.30 बजे अचेत अवस्था में मिले भगतपुरा निवासी युवक देव प्रजापत के मामले में बुधवार को पीड़ित युवक के परिजनों से पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत मिलीं और मामले की विस्तृत जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि घटना को 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। परिजनों के मुताबिक देव प्रजापत पर 5 से 6 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया था, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और जयपुर के ट्रॉमा सेंटर में उपचार जारी है। युवक अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। घटना के बाद परिजनों ने बुधवार को थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बानसूर डीएसपी मेघा गोयल से दूरभाष पर बातचीत की और मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बानसूर क्षेत्र में बढ़ रही गुंडागर्दी पर भी चिंता व्यक्त करते हुए मौजूदा बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। इस घटना को लेकर क्षेत्र में आमजन के बीच पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व रोष व्याप्त है। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।













