सूरौठ। स्मार्ट हलचल| कस्बे में स्थित आराध्य देव बूढंदे बाबा मंदिर में बीती रात्रि को दान पेटी को तोड़कर दो नकाव पोश चोर चढ़ावे के करीब 45 हजार रुपए की राशि को चुरा ले गए। मंगलवार को तड़के 3:45 बजे के करीब जब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो चोरी की वारदात का पता लगा। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि रात 1 बजे के करीब दो नकाव पोश चोर दान पेटी को तोड़ कर चोरी कर रहे हैं। मंदिर में चोरी की सूचना मिलने पर सूरौठ थाना प्रभारी सोहन सिंह गुर्जर एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा चोरी की वारदात का जायजा लिया। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए।
मंदिर में नियमित पूजा अर्चना करने वाले राजू मीणा एवं रिंकू मीणा रात्रि को जब परिसर में स्थित देवी माता के मंदिर में सो रहे थे तभी रात्रि 1:00 बजे के करीब दो नकाबपोश चोर मंदिर परिसर में प्रवेश कर गए तथा होल में रखी दान पेटी को लोहे की रोड से तोड दिया। चोर दान पेटी में रखी करीब 45 हजार रुपए की राशि को चुरा ले गए। तड़के 3:45 बजे के करीब पूर्व सरपंच नादान सिंह मीणा एवं अन्य श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो दान पेटी को टूटा हुआ देखकर हैरत में पड़ गए। लोगों ने चोरी की वारदात के बारे में सूरौठ पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौजूद लोगों से चोरी की वारदात के बारे में जानकारी ली। लोगों ने बताया कि बूढंदे बाबा मंदिर में रखी दान पेटी वर्ष में तीन बार सप्तमी के अवसर पर पंच पटेलों की मौजूदगी में खुलती हैं। करीब साढ़े तीन माह पहले दान पेटी को खोला गया था। मंगलवार को सुबह सर्व समाज के लोग सूरौठ थाने पहुंचे तथा थाना प्रभारी सोहन सिंह गुर्जर को रिपोर्ट दे कर मंदिर परिसर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने की मांग की।


