रोहित सोनी
आसींद :- भीम गुलाबपुरा हाईवे 148 D रॉड पर मेसर्स मुरारी लाल अग्रवाल कंपनी द्वारा पूरी देखरेख की जा रही है. पेड़ों की टहनियों रोड पर आई उसकी कटाई जा रही है वह कचरा अतिक्रमण हाईवे के आसपास मिट्टी की सफाई जोरो से चल रही है आर पी ओ डालचंद गुर्जर ने बताया हम हर रोज दो-तीन किलोमीटर हाईवे पर व्यवस्थित सफाई या पेड़ अतिक्रमण को हटा रहे हैं. एक्सीडेंट का ज्यादा खतरा रहने से हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं साइड इंजीनियर विशज मेहर ने बताया की 148d हाईवे पर अनधिकृत कब्जों को JCB से हटा रहे हैं. जिससे राहगीरों को परेशानी ना हो हमारी एंबुलेंस 24 घंटे के लिए हाईवे पर तत्पर है हमारी टीम हाईवे की पूरी तरह से देखरेख करती है इस मौके पर आर पी ओ सांवरमल और सफाई कर्मी मौजूद रहे