Homeभीलवाड़ाआचार्य ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

आचार्य ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

समय समय पर सामूहिक विवाह और समाज उत्थान के कार्यक्रम होने चाहिए: देवकिशन आचार्य

परिणय सूत्र में बंधे 80 जोड़ों को आयोजक एडवोकेट गौरव आचार्य द्वारा प्रदान की दी 50-50 हजार की राशि

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/समय की जरूरत है समाज के लोगों को एकजुट होना चाहिए और समय समय पर सामूहिक विवाह और समाज उत्थान के कार्यक्रम होने चाहिए। यह बात अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने परिणय सूत्र में बंधे 80 जोड़ों को उपहार वितरित कार्यकम के दौरान कही। इससे पुर्व अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण समाज के 11वें विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे 80 जोड़ों को आयोजन समिति द्वारा उपहार के तौर पर 50 हजार रुपए नकद सहायता राशि प्रदान की गई। वहीं दानदाताओं का सम्मान भी किया गया। टंकी के बालाजी स्थान पर विवाह सम्मेलन के बाद भगवान गणेश के विदाई के आयोजन पर समारोह में परिणय सूत्र में बंधे 80 जोड़ों को 50-50 हजार रुपए की उपहार राशि आयोजक एडवोकेट गौरव आचार्य द्वारा प्रदान की गई। इस मौके पर अध्यक्ष भैरूलाल आचार्य, सचिव सत्यनारायण आचार्य, उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्र, कोषाध्यक्ष खुशीराम, रामगोपाल आचार्य, शहर प्रभारी हेमराज आचार्य, लोकेश आचार्य, नाथूलाल आचार्य, रामेश्वर लाल के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष बद्रीलाल के साथ ही आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन आचार्य भी उपस्थित थे। इस मौके पर गणेश जी की प्रसादी भी की गई और विवाह समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं का संयोजक गौरव आचार्य ने उपरणा ओढाकर कर मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES