दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल ।उपखंड क्षेत्र के ग्राम बिसली में श्री कृष्णा यादव सेवा समिति के तत्वावधान में देव उठनी एकादशी के मौके पर उनतालीस जोड़ों ने अपने हमसफर चुने। इस मौके पर इन सभी दुल्हों की सामूहिक निकासी को देखने आस पास के गांवों के सैंकड़ों लोग उमड़ पड़े। इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे दिन टिटपुरी, बिसली सड़क मार्ग पर वाहनों की जबरदस्त रेलमपेल रही।
सम्मेलन में विधायक रमेश खींची व अनेक गणमान्य लोग वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। सामूहिक विवाह समारोह में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष भागचंद यादव व मुख्य कार्यकर्ता रामदयाल यादव ने बताया कि यादव समाज के सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में नसीराबाद, उमरैण, अलवर, राजगढ़, मालाखेड़ा, भुसावर, रैणी , सीकरी, बिसली,कामा, भरतपुर, बारा भडकोल, सहित अनेक जगहों के जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक जोड़े को उपहार व सोने चांदी के आभुषण दिये गये।
कार्यक्रम का उद्घाटन न्यायिक मजिस्ट्रेट राघवी गोविल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष मंगतूराम यादव,महामंत्री भगवान यादव, कोषाध्यक्ष छोटेलाल यादव, उपाध्यक्ष संतराम यादव, मंत्री विजय सिंह यादव, प्रवक्ता देवी राम यादव, आदि ने गणमान्य लोगों व अतिथियों का स्वागत किया।
इस आयोजन को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी और दस बारह बीघा जमीन में शादी का पांडाल लगाया गया। इस आयोजन में करीब आठ दस हजार लोग पहुंचे। क्षेत्र में इतना बड़ा सामूहिक विवाह सम्मेलन पहली बार आयोजित किया गया।