कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित पर गैलेक्सी स्कूल में रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर 10वां राजपूत दर्जी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन में तीन जोडे परिणय सूत्र में बंधे। इस मौके पर कस्बे के प्रमुख मार्गों से सामूहिक बारात निकाली गई। इस अवसर पर बारात का स्वागत किया गया।
अध्यक्ष रामकिशोर राघव व उपाध्यक्ष हेमेंद्र जादौन तथा डा राजेश सिंह राघव ने बताया कि कार्यक्रम में रमेश चौधरी, पूर्व प्रधान संजय खींची, चैयरमेन शेर सिंह मीणा, सुनील बजाज, गोपेश भारद्वाज, जयप्रकाश दीक्षित, कल्लूराम बेरका, भागमल चौधरी ,आदि गणमान्य लोग अतिथि के रूप में मौजूद थे। समारोह में दिल्ली, भरतपुर, बाबल, दौसा, जयपुर, भरतपुर, आदि अनेक स्थानों के लोग मौजूद थे। आयोजकों की ओर से प्रत्येक जोड़े को सोने चांदी की आभुषण सहित बेड, अलमारी, घरेलू सामान दिया गया।
इस अवसर पर रघुवीर रैणी, रामचरण जावली, गिरवर सिंह पंवार हिंडौन, रामस्वरूप गोनेर , महेश कुड़ल, राजेंद्र जावली आदि मौजूद थे