Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपावटा में सामूहिक विवाह सम्मेलन

पावटा में सामूहिक विवाह सम्मेलन

15 जोडे परिणय सूत्र में बंधेगे, तैयारियों का लिया जायजा

मनीष कुमार सैन

पावटा/स्मार्ट हलचल/कस्बा पावटा में बुधवार 14 फरवरी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज एवं महात्मा फुले ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में दसवां सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। जिसमे
15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे। सम्मलेन की तैयारियों को लेकर सोमवार को कार्यकारिणी बैठक हुई। जिसमें समिति अध्यक्ष रामसिंह सैनी ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं से लिया। समिति सचिव रामनिवास सैनी ने बताया कि 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे। बारात पावटा सब्जी मंडी से रवाना होकर मुख्य बाज़ार मार्ग से होकर राम मैरिज गार्डन पहुंचेगी। घोड़ी, बैंडबाजा, भोजन, मंच, टेंण्ट, पार्किंग आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। समिति सदस्य रामसिंह पाथराण ने बताया की सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियां गठित करके जवाबदेही कार्यकर्ता नियुक्त कर दिया गया है। सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस मौके पर रामजीलाल सैनी पूर्व एस.एच.ओ, देवकरण सैनी पूर्व सरपंच, सरदारमल सैनी, बाबुलाल सैनी, रामेश्वर सैनी ललाना, कैलाश सैनी, सज्जन सैनी, मोहनलाल सैनी, पुरण मल सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES