(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|ग्राम ज्ञानपुरा स्थित कीरों की ढाणी में सोमवार को कश्यप समाज उत्थान सेवा समिति अलवर के तत्वावधान में द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। पीपल पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित इस समारोह में कुल 19 जोड़े वैदिक रीति-रिवाजों के साथ परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत तथा विशिष्ट अतिथि तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा रहे। विधायक शेखावत ने विवाह सम्मेलन को समाज के लिए प्रेरणादायी पहल बताते हुए कहा कि यह आयोजन सामाजिक एकता, सहयोग और समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण है, जहाँ भेदभाव से ऊपर उठकर समाज ने सादगी और सेवा की मिसाल पेश की है। सम्मेलन में समाज के भामाशाहों का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में आर्थिक एवं सामाजिक योगदान दिया। समिति अध्यक्ष जगदीश कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सहयोगात्मक और सादगीपूर्ण विवाह परंपरा को बढ़ावा देना और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल प्रदान करना रहा। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष भावसिंह, महेश मेहरा, रामकुंवार, डीगराम धीवर, अमरसिंह, दौलतराम, सोहनलाल, कन्हैयालाल, राजेश, शंकर, धनेश, बाबूलाल, सीताराम, रामलाल, राजू, कैलाश सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।


