बानसूर। स्मार्ट हलचल/सैनी महासभा समिति की बैठक गुरुवार को कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश चंद्र सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान तिजारा में सैनी महासभा समिति और सैनी आदर्श सामूहिक विवाह समिति द्वारा 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर आयोजित तीसरे सामूहिक विवाह सम्मेलन कों लेकर चर्चा की गई। तिजारा सैनी महासभा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी ने समारोह की तैयारियों को लेकर बानसूर पहुंचकर स्थानीय सैनी महासभा समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श करतें हुए समाज के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और समारोह को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर संतलाल सैनी, सोमदत्त सैनी, प्रेमचंद सैनी, महासिंह सैनी, सुबेसिंह सैनी, अजय सैनी सहित सैनी समाज के लोग मौजूद रहें।