‘एक विश्व, एक हृदय’ की भावना के साथ किया ध्यान अभ्यास
बांसवाड़ा, 21 दिसंबर। स्मार्ट हलचल|विश्व ध्यान दिवस (21 दिसंबर 2025) के अवसर पर बांसवाड़ा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित विशेष ध्यान सत्र शांति, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का सशक्त संदेश देकर संपन्न हुआ। ‘एक विश्व, एक हृदय’ के वैश्विक संकल्प के साथ हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हार्टफुलनेस अभ्यासी, अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन ने सहभागिता की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने ध्यान को अनुभव का विषय बताते हुए कहा कि नियमित ध्यान अभ्यास से मानसिक शांति के साथ कार्यकुशलता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है। उन्होंने अधिकारियों और आमजन से तनावमुक्त जीवन एवं बेहतर निर्णय क्षमता के लिए ध्यान को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
राज्य मुख्यालय से आए आरएएस मुकेश कुमार ने कहा कि ध्यान व्यक्ति को भीतर से सशक्त बनाता है और सकारात्मक सोच को विकसित करता है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि निरंतर ध्यान अभ्यास से जीवन में संतुलन और स्पष्टता आती है। कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद की ओर से आरएएस मुकेश कुमार का अभिनंदन भी किया गया।
पूर्व मंत्री धन सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी और तनावपूर्ण दौर में ध्यान मानसिक शांति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों के ब्राइटर माइंड्स कार्यक्रम का उदाहरण देते हुए ध्यान और ज्ञान को चमत्कारिक बताते हुए इसके व्यापक प्रभावों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान आरएएस मुकेश कुमार एवं टीना पुरोहित ने उपस्थित जनसमूह को ध्यान अभ्यास भी करवाया, जिससे प्रतिभागियों ने गहन शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया। इस दौरान प्रश्नोत्तर सत्र में मौजूद लोगों ने ध्यान विषयक अपनी शंकाओं का समधान प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपवन संरक्षक अभिषेक शर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर राजीव द्विवेदी, जिला परिषद सीईओ कैलाश बसेर, केंद्र समन्वयक वीरेंद्र चौबीसा सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और हार्टफुलनेस अभ्यासी मौजूद रहे।


