Homeराजस्थानजयपुरसामूहिक पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक के साथ हुआ भोले नाथ का गुणगान...

सामूहिक पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक के साथ हुआ भोले नाथ का गुणगान –जयपुर

• 251 पार्थिव शिवलिंगो का महारुद्राभिषेक अनुष्ठान आयोजित
• भले नाथ के भजनों पर देर रात्रि तक झूमते रहे भक्तगण
• सनातन धर्म की मजबूती के लिए एसे आयोजन हर जगह हो –प शशी दाधीच

नितेश शर्मा

जयपुर/स्मार्ट हलचल/भगवान शिव के पावन श्रावन मास में जयपुर के कालवाड रोड बजरंग द्वार स्थित श्री बेरिया हनुमान मंदिर में रविवार को एक दिवसीय विशाल 251 पार्थिव शिवलिंगो का महारुद्राभिषेक अनुष्ठान आयोजित किया गया . खास बात यह है कि इन सभी शिवलिंगों की पूजा अर्चना व महारुद्राभिषेक आम लोगों द्वारा की गई साथ विद्वान् पंडितो द्वारा विधिवत मंत्रो उच्चारण पूजन पद्दति से अभिषेक का शुभारम्भ किया गया . भगवान भोलेनाथ के महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में सेकड़ो लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया .
आयोजन समिति के पंडित शशी प्रकाश दाधीच ने पत्रकारों को बताया की पावन भोले नाथ के इस श्रावन माह में भक्तो द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक का ये भव्य आयोजन इस एरिया में प्रथम आयोजन है और भोले नाथ के भक्तो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है आयोजन में आचार्य गणेश बंधु शास्त्री द्वारा विधिवत पूजन विधि के साथ यजमानो द्वारा शिवलिंगों की पूजा कराई गई .इस प्रकार के आयोजन हर जगह होते रहने चाइये जिससे सनातन धर्म में और मजबूती बने रहे और बच्चो में भी धर्म के प्रति रूचि बनी रहे आज के परिवेश में शिक्षा के साथ अपने धर्म और सनातन भक्ति की भी बड़ी अहमियत है |
पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक में भाग लेने वाले प्रत्येक यजमान दम्पति द्वारा अलग-अलग पार्थिव शिवलिंग अपने समक्ष रखकर सस्वर, सविधिक, बृहद रुद्र पाठ भक्तों ने दूध और बेलपत्र से भगवान शिव का पूजन किया। मंत्रोच्चारण की गूंज से पूरा मंदिर प्रांगण शिवमय हो गया। इस अवसर पर पण्डित शशी प्रकाश ने जानकारी दी की कार्यकर्म में पार्थिव शिव लिंग अभिषेक के पश्चात् सांय संतो का विशाल भंडारा आयोजित किया गया .जिसमे सेकड़ो संतो का सानिध्य भक्तो को प्राप्त हुआ .रात्रि में कार्यकर्म स्थल पर विशाल एक शाम भोले नाथ के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया ,जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन प्रव्हाको में अमित जैन एंड पार्टी ,नितेश शर्मा ,दीपक शर्मा ,लोकेश शर्मा ,निखिल शर्मा .नितिन शर्मा ,बेबी नम्या आदि कलाकारों ने देर रात तक बाबा भोले नाथ के दरबार में एक से बढ़कर एक भक्तिरस की रचनाये सुनाई जिनपर भक्तो ने नाचते हुए दरबार में अपनी हाजरी लगाई |

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES