Homeराजस्थानजयपुरफूल माली सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ शुभारंभ कलश-यात्रा...

फूल माली सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ शुभारंभ कलश-यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

—-> कलश यात्रा मे 551 महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश धारण किए।

—> सामूहिक विवाह सम्मेलन में 103 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/ नगर फोर्ट फूल माली सैनी समाज उनियारा के तत्वावधान माली समाज छात्रावास परिसर में द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आगाज मंगलवार को हुआ।इस अवसर पर समाज के लोगों की ओर से कलश यात्रा निकाली गई।श्रीजी की बगीची में पण्डित भवानी शंकर की अगुवाई में शास्त्र वाचन और मंत्रोच्चार करने के साथ विधि विधान पूर्वक यजमानों से पूजा-अर्चना करवाई गई।इससे पूर्व समाज के लोगों ने श्रीजी के बगीची में बोलियों के माध्यम से इस आयोजन में भागीदारी निभाई। सम्मेलन के अध्यक्ष रमस्वरूप सैनी और बाबूलाल सैनी अनवर नगर ने बताया कि विवाह स्थल सवाईमाधोपुर रोड पर माली समाज छात्रावास के पास तैयार कर लिया गया है। सम्मेलन में उनियारा,अलीगढ़,चोरू,ककोड़ सहित उनियारा,तहसील,टोंक,बुंदी,सवाईमाधोपुर,अजमेर,भीलवाड़ा सहित कई जिलों के जोड़े शामिल होंगे। माली समाज आदर्श विवाह सम्मेलन को लेकर होने वाले विवाह सम्मेलन के लिए मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। माली समाज उनियारा की ओर से आयोजित करीब कलश यात्रा में बीस हजार महिला पुरुष शामिल हुए।कलश यात्रा विशाल भव्य जुलूस खतौली दरवाजा श्री जी की बगीची से बेंड बजे के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा से पहले समाज श्री जी बग़ीची में घोड़ी व झंडे की बोलियां लगाई।जिसमें प्रधान कलश 41000 किशन गोपाल सैनी ,रुद्र कलश मोहनलाल सैनी 23000, इंद्र कलश नानक राम सैनी 15000, धनराज सैनी भूतेश्वर गेट 12500 ,ब्रह्मा कलश धन्नालाल सैनी 13 000, राजू लाल सैनी टेंट वाले सवाई माधोपुर 32000 ,घोड़ी पर झंडा लेकर बैठने वालों की बोली सत्यनारायण सैनी 21551, गोपाल सैनी नाहरा 17501, रामस्वरूप सैनी 15 000 ,मनोज सैनी खतौली गेट 21000 की बोली लगाई। विशाल जुलूस के साथ पुलिस प्रशासन का जाप्ता भी बड़ी मुस्तैद के साथ जुलूस के साथ पैदल चल रहा था। सम्मेलन समिति के द्वारा बनाए गए सुरक्षा कमांडो के काली टी-शर्ट , सफेद टोपी में व्यवस्था के रूप में पुरुष , महिलाएं जुलूस के साथ चल रहे थे । बुधवार को सुबह हाथी , घोड़ा बग्गी की बोली की भी घोषणा की जो भी भामाशाह बोली लगाएगा वह 29 अप्रैल 2025 रात्रि भजन संध्या में उसकी बोली लगाई जाएगी ।जुलूस के साथ भव्य विशाल कलश जुलूस निकाला गया जिसमें 551 महिलाओं ने महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर विशाल जुलूस के साथ रवाना हुई । विशाल भव्य जुलूस खतौली दरवाजा श्रीजी की बगीची से रवाना होकर जोशीयो का मोहल्ला, छाबडॉ का मोहल्ला,सिंह द्वार, कटला गेट ,मुख्य बाजार ,न्यू मार्केट होते हुए सरदार सिंह सर्किल बस स्टैंड से वापस सवाई माधोपुर रोड होते हुए माली समाज छात्रावास में पहुंची । जिसमें जुलूस में 551 कलश ,बैंड बाजा ,घोड़ी पर झंडा लेकर माली समाज के पुरुष, महिलाएं ,बच्चे सवाई माधोपुर रोड छात्रावास में पहुंचे।

कलश शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत,महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण ,

कलश यात्रा में 5 घोड़ी,दो बैंड,एक मश्क बाजा और पांच डीजे शामिल रहे। महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को वाहन में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया। विवाह सम्मेलन अध्यक्ष रामस्वरूप सैनी और बनवारी लाल ने बताया कि रात्रि में भजन संघ्या हुई। सांस्कृतिक संध्या पूरी रात चली। मंगलवार 30 अप्रैल को 103 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार होगा। इसमें प्रदेशभर से करीब 25 हजार लोग शामिल होंगे। विवाह स्थल पर 14 भट्टियों पर भोजन तैयार हो रह्म है।25 क्विंटल शक्कर की नुकती की तैयारी की जा रही है। समारोह के लिए विशेष स्टेज बनाया गया है। वर पक्ष के लिए अयोध्या नगरी और वधु पक्ष के लिए जनकपुरी भी सजाई गई है।

शोभायात्रा के दौरान जुलूस में पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश गढ़वाल, बद्रीलाल भारती ,नरेंद्र सैनी,सम्मेलन समिति अध्यक्ष रामस्वरूप सैनी , हरि नारायण सैनी जिला उपाध्यक्ष,तहसील अध्यक्ष प्रभु लाल सैनी तहसील अध्यक्ष शहर अध्यक्ष तेजपाल सैनी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ,भागचंद सैनी ,पप्पू लाल सैनी ठेकेदार ,शिवनारायण सैनी, प्रमोद सैनी ,अमर सैनी, हरगोविंद सैनी ,रामकिशन सैनी, कजोड़मल सैनी ,प्रहलाद सैनी गोपाल सैनी, मोहनलाल सैनी, रामदेव सैनी , ओम प्रकाश सैनी,रामलाल सैनी ,राजू लाल सैनी, कमल सैनी, राकेश सैनी आदि कई समाज के लोग मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES