समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार नगर में नियमित रूप से वृहद स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। जोन 6 में घंटा घर हेरिटेज जोन और चरक चौराहे से नक्खास तक डिवाइडर के बीच तथा पटरी के दोनों तरफ अतिक्रमण अभियान चलाया गया।अभियान के तहत 05 ठेले,07 मेज,04 स्टूल जब्त किया गया तथा 12 जुग्गी हटवाई गयीं। इसके अतिरिक्त 30 भीख मांगने वालों को चरक चौराहे से हटवाया गया। 10बसों को जो घंटा घर पर अवैध रूप से खड़े रहते हैं उनको हटवाया गया।