Homeराज्यऑक्सीजन गैस प्लांट में भीषण विस्फोट,मजदूर बुरी तरह जख्मी,Massive explosion in oxygen gas...

ऑक्सीजन गैस प्लांट में भीषण विस्फोट,मजदूर बुरी तरह जख्मी,Massive explosion in oxygen gas plant

बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद के पास एक ऑक्सीजन गैस प्लांट में सोमवार दोपहर भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि प्लांट का टिन शेड उड़ गया और उसमें काम कर रहा, एक मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया। आसपास दहशत फैल गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।

सफेदाबाद के निकट सारंग प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक ऑक्सीजन प्लांट पर सिलिंडर की रिफिलिंग होती है। रोज की तरह सोमवार दोपहर भी काम चल रहा था। इस दौरान प्लांट में अचानक तेज विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के लोग दहल गए। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो प्लांट का टिन शेड उड़ चुका था। मलबा तीन-चार सौ मीटर की दूरी तक बिखरा था।

प्लांट में काम करने वाले मजदूर केशव राम ने बताया कि जिस जगह विस्फोट हुआ वहां पर मनेरा गांव का  श्रमिक काम कर रहा था, जो विस्फोट की चपेट में आया और उसके चीथड़े उड़ गए। घटना के करीब आधा घंटा बाद शहर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेस्क्यू किया जा रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES