Homeभीलवाड़ाघोड़ास में विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन

घोड़ास में विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन

(पंकज पोरवाल)

लायंस क्लब भीलवाड़ा वर्षभर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए हमेशा रहेगा तत्पर: अध्यक्ष पवन पंवार

262 रोगियों की हुई आँखों की जाँच, 121 के हुए मोतियाबिन्द के ऑपरेशन

भीलवाडा। स्मार्ट हलचल|लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल और लोक मंगल सेवा समिति, घोड़ास के संयुक्त तत्वावधान में घोड़ास मांडल में श्री श्री 1008 महन्त गोविन्द दास त्यागी व परसराम दास त्यागी की पुण्य स्मृति में एक विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष, अधिवक्ता पवन पंवार ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 262 रोगियों की आँखों की जाँच की गई। लायंस आई हॉस्पिटल में डॉ. अंशु बोरदिया और उनकी टीम द्वारा सभी 147 चयनित रोगियों में से 121 रोगियों के सफल ऑपरेशन किए गए। हॉस्पिटल प्रभारी, लायन जे.के. बागड़ोदिया एवं एल.बी. रांका ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी रोगियों को आवश्यक दवाइयाँ, निःशुल्क चश्मे और डिस्चार्ज टिकट देकर आज ससम्मान उनके घर के लिए रवाना किया गया। अध्यक्ष पवन पंवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए यह आश्वासन दिया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा वर्षभर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। शिविर को सफल बनाने में लायन वीके मानसिंहका, लायन विनोद जैन, लायन आनंदीलाल चौधरी सहित सभी लायंस सदस्यों एवं लोक मंगल सेवा समिति घोड़ास के पदाधिकारियों का प्रशंसनीय सहयोग रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES