खटवाड़ा-स्मार्ट हलचल/सात दिवसीय महारूद्र यज्ञ एवं आसण मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत 4 फरवरी को कस्बे के चारों ही मंदिरो के बेवाणो के साथ जल यात्रा शुरू हुई ।हजारों की संख्या में कस्बे के महिला पुरुष संतो के सानिध्य में जल यात्रा में शामिल हुए। बेडच नदी किनारे विशेष पूजा अर्चना के बाद नवीन मूर्तियों का शेष धारा से जला अभिषेक किया गया ।जल यात्रा बेड़च नदी से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई यज्ञ स्थल पहुंची जहां यज्ञाचार्य पंडित भेरूलाल शर्मा , बनवारी शर्मा (जोजवा) के सानिध्य में विद्वान पंडितों ने मंडप प्रवेश, पंचांग पूजा,अरणी मंथन से अग्नि स्थापना की गई। शिव महापुराण कथा शाम 7:15 बजे शुरू हुई। इस अवसर पर ब्रह्मचारी संत चैतन्य नाथ जी, गोपाल राम जी, शीतल नाथ जी, रतन नाथ जी, शंभू नाथ जी, सहित अनेक संतों ने भाग लिया वही सोमवार शाम को बोलिया लगाई गई प्रधान कुंड की बोली तीन लाख इगतालिस हजार रुपए भोलेनाथ बावजी के नाम रही, प्रधान कलश की बोली 51 हजार भोलेनाथ के नाम रही, कथा कलश की बोली 32 हजार रुपए गोपाल नाथ के नाम रही, यज्ञ मंडप कलश की बोली 52 हजार सोमनाथ बावजी के नाम रही । यज्ञ ध्वज की बोली 38 हजार रुपए राजू नाथ के नाम रही। महादेव झंडा की बोली 51 हजार रुपए ऊंकार नाथ के नाम रही।