भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है जो अपने पास मास्टर चाबी रखता था जिससे वह लाॅक खोलकर वाहन चुराता था । विशेष टीम बनाकर आरोपी शोयल खान को गिरफतार किया है । पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर एवं एएसपी पारस जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्यामसुन्दर विष्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील चैधरी के नेतृत्व में वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान हेतु टीम का गठन किया। 16.11.2025 को प्रार्थी सफातुल्ला पिता करीमुल्ला कुरेशी उम्र 30 साल निवासी लोनावा दरगाह थाना खरगपुर जिला गोण्डा युपी हाल कालु खान ऐडवोकट का मकान मोहम्मद कोलोनी थाना सिटी कोतवाली भीलवाडा ने थाने में मामला दर्ज कराया और बताया की 13/11/2025 को मेने मेरे नाम से रजिस्टर्ड मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस को मेरे किराए के मकान मोहम्मदी कोलोनी के सामने रात को 8.30 बजे करीब लाॅक लगाकर खडी की जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और वांछित आरोपी शोयल खान उर्फ शोहेल पिता फिरोज खांन मेवाती उम्र 20 साल निवासी एसबीआई बैंक के पास, राशमी थाना राशमी जिला चितोडगढ को गिरफतार किया गया। शातीर आरोपी वाहन चोर अपने पास मास्टर चाबी रखता था जिससे लाॅक खोलकर वाहन चुराता था। टीम में सुनील चैधरी थानाधिकारी थाना कोतवाली, अशोक सोनी सउनि कोतवाली, कांस्टेबल संजय जीनगर ( विशेष योगदान ) शामिल रहे ।


