Homeभीलवाड़ामाता जी का खेड़ा शिविर में विमुक्त,घुमंतू,अर्ध घुमंतू परिवारों की सहायता हेतु...

माता जी का खेड़ा शिविर में विमुक्त,घुमंतू,अर्ध घुमंतू परिवारों की सहायता हेतु शिविर

शाहपुरा @(किशन वैष्णव )पंचायत समिति शाहपुरा की ग्राम पंचायत माताजी का खेड़ामें विमुक्त,घुमंतू,अर्ध घुमंतू परिवारों की सहायता हेतु शिविर लगाया गया।शिविर में घुमंतू बंजारा समाज के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घुमंतु समुदाय के लोगों की सहायता के लिए शिविर का आयोजन किया है।शिविर में पहचान पत्र आधार कार्ड जन आधार कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र घुमंतू पहचान पत्र आदि इस कैंप के माध्यम से तेयार करवाए गए,जिससे जनजातीय के लोगो को इधर-उधर नहीं घूमना पड़े।विधायक ने शिविर में घुमंतु परिवार के लोगों को घुमंतू पहचान पत्र मौके पर वितरित किए।शिविर में घुमंतू पहचान पत्र के 165

आवेदन प्राप्त हुए जिनको ऑनलाइन किया गया।73 निःशुल्क दवाई कीट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बालाराम खारोल रामधन जाट,भागचंद चढ़ा सरपंच सनगारी ,घुमंतू जन अधिकार समिति चित्तौड़ प्रांत के संयोजक कालूलाल बंजारा, विट्ठल शर्मा पवन सुखवाल चीनू बैरागी देवी लाल गुर्जर,राजमल बंजारा सरपंच, मोहनलाल बंजारा पूर्व सरपंच रामलाल बलाई पूर्व सरपंच, नारायण बंजारा ,विक्की बंजारा, बहादुर बंजारा , विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र स्वर्णकार, सूर्य प्रकाश शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत समिति शाहपुरा,ग्राम विकास अधिकारी सरोज यादव कनिष्ठ सहायक काली मीणा,ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी,कर्मचारी,सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES