Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमहात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में माता सावित्रीबाई फुले की 198 वीं जयंती...

महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में माता सावित्रीबाई फुले की 198 वीं जयंती का किया भव्य समारोह

(शिवराज बारवाल मीना)

– आगामी 25 फरवरी 2026 को माली समाज के हक अधिकारों के लिए विधानसभा घेरने का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आव्हान,

– राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं व समरसता मण्डल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

टोंक/उनियारा।स्मार्ट हलचल|महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास सवाई माधोपुर रोड उनियारा में शनिवार को माता सावित्रीबाई फुले 198 वीं जयंती के अवसर पर उनियारा माली समाज एवं समरसता मंडल द्वारा समारोह पूर्वक भव्य आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी (सीपी सैनी) का स्वामी विवेकानंद सर्किल उनियारा पर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा माला, साफा पहनाकर व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। फुले बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सैनी मोटरसाईकिल रैली के जरिए स्वामी विवेकानंद सर्किल, एसडीएम कोर्ट, पुलिस थाना, बस स्टैंड, सरदार सिंह सर्किल होते हुए सवाई माधोपुर रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में पहुंचे। माली सैनी समाज छात्रावास में पहुंचने के बाद समाज के पंच पटेल व अतिथियों द्वारा माता सावित्रीबाई फुले जी व महात्मा ज्योतिबा फुले जी की तस्वीर व मूर्ति पर माला व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जहां माली सैनी समाज के पंच पटेलों द्वारा मुख्य अतिथि सीपी सैनी का माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सैनी के साथ युवा क्रांतिकारी समाज नेता मोनू सैनी भी साथ थे। सीपी सैनी ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले व महात्मा ज्योतिबा फुले भारत देश में शिक्षा की अलख जगाने वाले प्रथम अध्यापक, अध्यापिका थे , लेकिन इनको अभी तक भी भारत रत्न का सम्मान नहीं मिला है, जबकि इन्होंने जातिवाद छुआछूत भेदभाव सहित सामाजिक कुरीतियों को मिटाकर शिक्षा पर विशेष जोर देकर महिला शिक्षा पर बढ़ावा दिया हैं। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सैनी ने आगामी 25 फरवरी 2026 को माली सैनी समाज की अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के घेराव करने का आव्हान भी किया है और जोर-शोर से समाज के सभी युवा, बुजुर्ग कार्यकर्ताओ को बढ़ चढ़कर विधानसभा घेराव के लिए सभी को कूच करने की बात कही। कहा कि हमने गहलोत सरकार में भी पांच मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव का कार्यक्रम किया था जिसमें कुछ हमारी मांगे मानी और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी भजनलाल शर्मा की सरकार में भी हम हमारी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे, जिसमें माली समाज को कई मांगे हैं उन मांगों को लेकर हम जयपुर के लिए 25 फरवरी को कुच करेंगे। उसके बाद सीपी सैनी श्योपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। आज 3 जनवरी 2026 शनिवार को महान शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले जी 195 वीं की जयंती सैनी छात्रावास में धूमधाम से मनाई गई। माली समाज समरसता मंडल उनियारा के अध्यक्ष प्रलाद सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम भव्य कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भगवान श्री सत्यनारायण के पौष बड़े का भोग लगाया गया और माता सावित्रीबाई फुले की 195 वीं जयंती धूम धाम से मनाने के बाद शाम को प्रसादी ग्रहण की गई। कार्यक्रम में समरसता मंडल के अध्यक्ष पहलाद सैनी, गोपाल सैनी, बरदीचंद सैनी, रामकिशन सैनी, जगदीश सैनी, हनुमान सैनी, सत्यनारायण सैनी, राजूलाल सैनी, कल्याण सैनी,भगवान, विजय सैनी, राजेश सैनी ,ताराचंद सैनी, बाबूलाल सैनी, मांगीलाल सैनी, ललित सैनी, कैलाश सैनी ,रामलाल सैनी, प्रभुलाल सैनी, आशाराम सैनी, कमलेश सैनी, धनराज सैनी, पप्पूलाल सैनी, हेमंत सैनी, सुरेश सैनी, विष्णु सैनी, मेघराज सैनी, मनोज सैनी, विनोद सैनी, अशोक कुमार सैनी, मुकेश सैनी, दीपक सैनी ,पंकज सैनी, चेतन सैनी आदि कई समाज के कई युवा व बुजुर्ग, महिलाएं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES