मुकेश खटीक
मंगरोप।वर्तमान समय में पीएचडी विभाग गांव में चार दिन के अंतराल में जलापूर्ति कर रहा है मध्यम वर्गीय परिवार चार दिन के लिए पानी का भण्डारण नहीं कर पाते है मजबूरन उन्हें मुहमांगे पैसे देकर टैंकर डलवाना पड़ रहा है इसी समस्या को लेकर आमा रोड़ पर स्थित खटीक मौहल्ले की महिलाओं नें सड़क पर मटके फोड़कर प्रशासन को पानी की आपूर्ति को सुचारु करने को लेकर चेतावनी दी है।भेरूलाल खटीक नें बताया की आमा रोड़ पर स्थित खटीक मौहल्ले में पिछले दो माह से नलों में प्रेशर नहीं आ रहा है जिससे नल में केवल मात्र बून्द बून्द पानी ही आ पा रहा है।पीने का पानी भी भर पाना मुश्किल हों रहा है जलदाय विभाग के आला अधिकारियो को समस्या से अवगत करवाया था दो सप्ताह पूर्व जलदाय विभाग के जेईन मौके पर आए थे उन्होने मौहल्ले के कई घरों में जाकर नल चेक किए थे साथ ही आश्वासन दिया था की जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जायेगा लेकिन फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।बुधवार को महिलाओं नें मेगा हाइवे पर पानी भरने बर्तन रखकर व मटके फोड़कर प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है की दो दिन के भीतर समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तों मेगा हाइवे रोड़ जाम करेंगी।