बनेड़ा । प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले की 195वीं जयंती पर माली युवा सेवा संस्थान बनेड़ा के सयुक्त तत्वाधान में माता सावित्री बाई फुले सब्जी मंडी बनेड़ा में मूर्ति के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित ,माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये ।माली (सैनी) समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि 19वीं सदी में स्त्रियों के अधिकारों, अशिक्षा, छुआछूत, सतीप्रथा, बाल या विधवा-विवाह जैसी कुरीतियों पर आवाज उठाने वाली, महाराष्ट्र में जन्मीं प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले जिन्होंने अपने पति दलित चिंतक पिछडो के मसीहा ,महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा फुले से पढ़कर सामाजिक चेतना फैलाई. उन्होंने अंधविश्वास और रूढ़ियों की बेड़ियां तोड़ने के लिए लंबा संघर्ष किया कुरूतियो को मिटाते हुवे देश मे बालिका शिक्षा की शुरुवात की ऐसी महान महिला के जन्मदिवस पर नमन करते हुवे श्रद्धासुमन अर्पित किए, इस दौरान माली (सैनी)समाज के अनेक सदस्य एवं बनेड़ा ग्रामवासी उपस्थित थे।













