Homeभीलवाड़ामाता शबरी की कुटिया निर्माण हेतु हरी शेवा धर्मशाला का अनुकरणीय सहयोग

माता शबरी की कुटिया निर्माण हेतु हरी शेवा धर्मशाला का अनुकरणीय सहयोग

-महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने 2 लाख रुपये की सहयोग राशि का चेक किया प्रदान

भीलवाड़ा। सेवा, श्रद्धा और सनातन संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए हरी शेवा धर्मशाला की ओर से माता शबरी की कुटिया के निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई। यह सहयोग समाज में आस्था के साथ-साथ सेवा भावना को भी सशक्त करने वाला बताया जा रहा है।
हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने जानकारी देते हुए बताया कि टेकरी के हनुमान, हनुमान चौकी आश्रम गुरला एवं बालाजी समाज सेवा समिति के संयुक्त प्रयासों से माता शबरी की कुटिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें यात्रियों के लिये छाया व इसी क्रम में हरी शेवा धर्मशाला की ओर से सेवा भाव के साथ दो लाख रुपये का चेक सहयोग स्वरूप महंत पुनीत दास त्यागी को भेंट किया गया। इस अवसर पर संत मायाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुनाल, सिद्धार्थ, अभिमन्यु सिंह पुरावत, ओमप्रकाश बुनकर, राजू माली, अनिल सोनी सहित अनेक समाजसेवी एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे धार्मिक आस्था और सामाजिक सहभागिता का प्रेरणादायी उदाहरण बताया। कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति, सेवा परंपरा और सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया, जिससे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और धार्मिक चेतना का संचार हुआ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES