अजीज भाटी
रोपा। लोकसभा चुनाव के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है, जिसे लेकर प्रशासन और पुलिस भी मुस्तैद है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं। चुनाव को लेकर पारोली कस्बे सहित आस पास के कांटी,रोपा, आदि गांव में पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा के नेतृत्व में गोवा पुलिस व पारोली थाने के जवान क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि चुनाव में शरारती तत्वों द्वारा अगर कुछ भी गड़बड़ी की जाएगी या विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया। लोगों से अपील की गई कि शांतिपूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न कराने में वे आगे आकर प्रशासन का सहयोग करें।