राजेश कोठारी
करेड़ा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भीलवाड़ा लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान को लेकर करेड़ा सहित उप खंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ । सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही बूथों पर लम्बी लाईन देखी गई मगर दोपहर में गर्मी के चलते बूथों पर सुनापन देखा गया। युवाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कस्बे के ही दो बहिनें मनीषा,रीना पाराशर जिसका दो दिन पूर्व विवाह हुआ वो मतदान करने के लिए ससुराल से करेडा आई। वहीं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने आमजन का आभार जताया .करेड़ा उप खंड क्षेत्र में 57 प्रतिशत मतदान हुआ .













