सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बनकाखेड़ा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान की प्रति जागरूक किया, वहीं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई तथा रंगोली बनाकर भी लोगों को मतदान का महत्व बताया । विद्यार्थी सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मतदान मेरा अधिकार, एक वोट से होती हर जीत हार आदि मारे लगाकर लोगों को मतदान की प्रति जागरूक किया । इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य जोगेंद्र सिंह चौहान, उर्मिला पारीक, अनिल ओझा, दयाशंकर खोईवाल, राजेंद्र कुमार मीणा आदि स्टाफ मौजूद रहा ।।