पंडेर:- उपतहसील पंडेर कस्बें में भाग संख्या 149,150, 151, 152 का बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने, संशोधन करने हेतु पुनरीक्षण अभियान आयोजित हुआ। बीएलओ विजय चाष्टा ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी जहाजपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने, संशोधन पुनरीक्षण अभियान में रविवार को भाग संख्या 149 के बीएलओ राजमल माली ने मतदाता सूची में 7 नाम जोड़े, भाग संख्या 150 के बीएलओ परमेश्वर वैष्णव ने मतदाता सूची में 14 नाम जोड़े, भाग संख्या 151 के बीएलओ विजय चाष्टा ने 1 नाम जोड़ा, भाग संख्या 152 के बीएलओ रमेशचंद्र शर्मा ने मतदाता सूची में 9 नाम जोड़े गए। इस दौरान जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा व नायब तहसीलदार शैतान सिंह मीणा ने अभियान में निरीक्षण कर बीएलओ से जानकारी ली गई। जिसमें बीएलओ विजय चाष्टा ने मतदाता सूची में 1 नाम जोड़कर दिया गया अपना लक्ष्य प्राप्त किया। अन्य बीएलओ को जल्द ही लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य पूर्ति के निर्देश दिए।