जिला स्तरीय बैठक के जरिये सीएमएचओ ने अधिकारियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बूँदी- स्मार्ट हलचल|भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को का निरंतर उन्नयन किया जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में गांव-ढाणी तक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है ताकि देश व प्रदेश में भारतीय आम नागरिको के स्वास्थ्य के स्तर में लगातार बढ़ोतरी की जा सके। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कई नवाचार कर मात्रा एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रिया करते हुए प्रतिबंधता सुनिश्चित कर सकारात्मक परिणाम हासिल किए हैं।
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार शिविर:- मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में चिकित्सा विभाग द्वारा एक कदम और आगे बढ़ते हुए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शिविरों का आयोजन हर ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टुबर 2025 तक आयोजित किये जाने है। सोमवार को सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने अभियान के सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने बताया की अभियान के प्रथम सप्ताह में शिविर बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को प्रत्येक दिवस में 2 ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जाने है तथा शेष अभियान के शिविर यथावत सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को प्रत्येक दिवस में 2 ग्राम पंचायतो पर आयोजित किये जाने प्रस्तावित है।
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार शिविर के मुख्य उद्देश्य – राजस्थान में महिला स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना, गैर संचारी रोगों कैंसर एनीमिया टीवी और सिकल सेल स्क्रीनिंग पर ध्यान केंद्रित करना, मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण को बढ़ावा देना, टीकाकरण एनसी जांच मात्रा एवं शिशु स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना, स्वास्थ्य के लिए जागरूकता हेतु समुदाय को संगठित करना एवं रक्तदान शिविर का संचालन।
महिला स्वास्थ्य जांच – महिलाओं एवं कशोरीयों की भी बी.पी., शुगर, हिमोग्लोगीन, वनज व बीएमआई के साथ-2 ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर, टीबी एवं सिकल सैल रोग की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।
मातृ एवं शिशु देखभाल – एमसीपी कार्ड वितरण के साथ प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात जांच, बच्चों का टीकाकरण।
जागरूकता एवं व्यवहार में परिवर्तन – महिलाओं एवं किशोरियों के लिए मासिक धर्म प्रजनन स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित सत्र, खाद्य तेल का उपयोग कम करने तथा चीनी का सेवन कम करने का अभियान, पोषण परामर्श स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु सत्र का आयोजन।
टीबी मुक्त भारत अभियान – टीबी के संभावित लक्षणों वाले रोगियों की आशा, एएनएम एवं सीएचओ के माध्यम से चिह्नित करते हुए उनकी आवश्यक नॉट जांच हेतु इस पोर्टल के स्पोटम सैंपल लिए जाएंगे। टीबी रोगियों की पहचान करते हुए तुरंत ही उपचार प्रारंभ किया जाएगा। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए स्थानीय निवासियों को प्रेरित करते हुए नि-क्षय मित्र बनाए जाएंगे। टीबी रोगियों को दानदाता, स्वयंसेवी संस्थान व अन्य नि-क्षय मित्र के माध्यम से पोषण किट का शत् प्रतिशत वितरण। टीबी रोगियों की नि-क्षय पोषण योजना के तहत सहायता राशि खाते में स्थानांतरित भी की जावेगी।
रक्तदान शिविर – गांव चलो अभियान के अंतर्गत खंड एवं जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जावेगा।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – शिविर के दौरान लंबित ई-केवाईसी एवं कार्ड वितरण का कार्य भी पूर्ण किया जाएगा।
विशेषज्ञ चिकित्सक देगे सेवाऐं – साथ शिविर में विशेषज्ञ सेवाएं जैसे स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, आयुष चिकित्सक आदि अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
चिकित्सा विभाग बूँदी द्वारा जिला चिकित्सालय स्तिथ रेडक्रॉस परिसर में 17 सितंबर 2025 बुधवार को प्रातः 10ः00 बजे से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग काउंटर बनाकर गतिविधि के अनुसार महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिसमें किशोरी स्वास्थ्य एवं सेनेटरी नैपकिन वितरण प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान टीकाकरण, निक्षय मित्र किट वितरण, एनसीडी व कैंसर स्क्रीनिंग, मां योजना, आंखों की जांच व उपचार, सिलिकोसिस स्क्रीनिंग, रक्तदान शिविर, , खाद्य सुरक्षा, पोषण आहार, नशा मुक्ति परिवार कल्याण साधन वितरण, मौसमी बीमारीयों से बचाव के साधनों का प्रदर्शन एवं महिलाओं के लिए हेल्थ टेक स्टार्ट अप काउंटर लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाला ‘‘स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार शिविर’’ जिला स्तर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की किशोरी बालिकाएं गर्भवती महिलाएं विशेष रूप से भाग लेंगे। जिनके स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच, उपचार चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। आप भी जिले में अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शिविर में जाकर अपनी जांच कारवाएं एवं स्वास्थ्य लाभ लेवे।


