Homeभीलवाड़ामातेश्वरी डेयरी डाबला, बनेडा में लाभांश एवं बोनस वितरण समारोह

मातेश्वरी डेयरी डाबला, बनेडा में लाभांश एवं बोनस वितरण समारोह

भीलवाड़ा । मंगलवार को ग्राम डाबला, बनेड़ा में मातेश्वरी दुग्ध डेयरी के संचालक एवं समाजसेवी हेमराज जाट की ओर से 285 दुग्ध उत्पादकों को दीपावली के शुभ अवसर पर बोनस एवं लाँभाश वितरण किया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रद्युम्न सिंह राठौर ने की। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य शंकर लाल कुड़ी ने हेमराज जी के कार्य की सराहना करते हुए दुग्ध उत्पादकोँ को अच्छी नश्ल के पशुपालन की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि बोरखेड़ा सरपंच हेमराज गढ़वाल, महामंत्री जाट समाज शोभाराम तोगड़ा, राष्ट्रीय तेजवीर सेना जिलाध्यक्ष शंकरलाल खाखल थे।कार्यक्रम का संचालन दीपक जोशी ने किया। डेयरी संचालक हेमराज जी द्वारा सभी दुग्ध उत्पादकों को पानी की केन एवं मिठाई देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का दुपट्टा एवं पानी की बोतल भैँटकर स्वागत किया। महामंत्री तोगड़ा ने कहा कि हेमराज जी ग्राम डाबला में समाज सेवा की एक सबसे बड़ी मिसाल है, जिन्होंने सैकडों नेत्र शिविरोँ के माध्यम से आमजन को आंखों में ज्योति दिलाने के काम से लेकर पूरे क्षेत्र के समाज के हर काम में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। आप भी डेयरी से जुड़कर हर तरह से भाई हेमराज जी को मजबूत करें। समारोह में उपसरपंच रामप्रसाद शर्मा, प्रहलाद कुमावत, हनुमान कुमावत, रामदयाल शर्मा, महावीर शर्मा भूतपूर्व उपसरपंच,जगदीश शर्मा, मदन गोस्वामी, हनुमान सिंह, महिपाल सिंह, सत्यनारायण जोशी, रामराज व्यास, घनश्याम दरोगा, जमना कालेल, जमना मूँड, रामलाल कालेल, बाबूलाल सोनी, जगदीश गुर्जर, देवकरण गुर्जर, रमेश गुर्जर, गणेश गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, कैलाश गुर्जर, गोपाल गुर्जर, देवी गुर्जर, राजू गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी महावीर सेन, महावीर साहू, श्याम गिरी सहित सभी युवा कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन में हेमराज गढ़वाल ने पधारे सभी अतिथियों कार्यकर्ताओं एवं महिला पुरुष दुग्ध उत्पादकों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES